ग्रामीणों के आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित, जानिये पूरा मामला
पंजाब के अबोहर के पास एक फाटक पर ग्रामीणों के आंदोलन के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे खंड पर कम से कम तीन रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: पंजाब के अबोहर के पास एक फाटक पर ग्रामीणों के आंदोलन के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे खंड पर कम से कम तीन रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Farmers Protest: कंक्रीट के अवरोधक, लोहे की कील, कंटीले तारों से किलेबंदी...फिर भी किसानों का दिल्ली कूच
उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि ग्रामीणों द्वारा अबोहर-पक्की रेलखंड के बीच स्थित फाटक पर आंदोलन किए जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
यह भी पढ़ें |
एसवाईएल विवाद : पंजाब-हरियाणा सीमा पर हाई अलर्ट
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर-हरिद्वार ट्रेन को 18 जुलाई को मार्ग परिवर्तित करके हनुमानगढ़-बठिंडा से चलाया जा रहा है। इसी तरह सोमवार को चलने वाली श्रीगंगानगर-दिल्ली रेल का भी मार्ग परिवर्तित किया गया है। (भाषा)