

होली के मौके पर जयपुर के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग का गुबार दूर से ही दिखाई दे रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जयपुर: राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित रबर के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग की लपटों को दूर से देखा जा सकता है। आग को देख पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा जा रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
घटनास्थल पर पहुंचे वीकेआई पुलिस स्टेशन के एसएचओ वीरेंद्र ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर मौके पर 40 दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद काफी हद तक आग पर काबू पाया लिया गया है। बताया गया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। लोगों को समय रहते हुए यहां से हटा दिया गया था।
आग लगने का क्या है कारण?
फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। लेकिन तय तौर पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। पुलिस और दमकल के अधिकारियों द्वारा आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।
No related posts found.