जयपुर: राष्ट्रीय करणी सेना और राजपूत करणी सेना के बीच वर्चस्व की जंग, चली गोलियां

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार रात को राष्ट्रीय करणी सेना राजपूत करणी सेना के बीच हिंसक झड़प की घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह शेखावत
महिपाल सिंह मकराना और शिव सिंह शेखावत


जयपुर: राजधानी जयपुर में एक बार फिर फायरिंग की बड़ी वारदात सामने आई है। शुक्रवार रात को चित्रकूट इलाके में राष्ट्रीय करणी सेना और श्री राजपूत करणी सेना के 2 गुटों में घमासान के बाद फायरिंग हो गई। इसके बाद राष्ट्रीय करणी सेना के समर्थकों ने राजपूत सेना के प्रमुख महिपाल सिंह मकराना से मारपीट कर दी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों में एक-दूसरे पर फायरिंग का आरोप लगाया है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को कारतूस का खोल भी बरामद हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि महिपाल सिंह चित्रकूट इलाके में शिव सिंह के ऑफिस पर बातचीत करने गए थे। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और विवाद बढ़ गया। विवाद के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी की नहीं लगी है।

इस मामले को लेकर राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया. चार लोग अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिलने आए थे. उस समय उनके सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद थे।

राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत हैं जबकि राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना है। महिपाल सिंह और उनके कुछ साथी शिव सिंह के ऑफिस गए थे। राजपूत समाज के कुछ आगामी कार्यक्रमों को संयुक्त रूप से आयोजित करने पर दोनों के बीच चर्चा होनी थी। इसी दौरान एक पक्ष इसके लिए राजी नहीं हुआ। 










संबंधित समाचार