Rajasthan: श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दिखा ड्रोन, बीएसएफ ने की 18 राउंड फायरिंग

राजस्थान के श्रीगंगानगर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने शुक्रवार रात एक ड्रोन (Drone) की गतिविधि को देखा। बीएसएफ की गश्ती टीम ने ड्रोन पर करीब 18 राउंड फायरिंग की। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2022, 1:29 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने शुक्रवार रात एक ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि को देखा। बीएसएफ की गश्ती टीम ने ड्रोन पर करीब 18 राउंड फायरिंग की। ड्रोन के लिये तलाशी अभियान चलाया गया है। इस मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। 

बीएसएफ के एक अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि “अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के पास श्रीगंगानगर जिले में बीती रात ड्रोन की आवाजाही देखी गई। वहीं, बीएसएफ के जवानों द्वारा लगभग 18 राउंड फायरिंग के बाद ड्रोन वापस लौट गया. इस बाबत एक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें कि सीमा पार से पड़ोसी देश पाकिस्तान भारत के खिलाफ नई नई साजिशें रचता रहता है। पाकिस्तान सीमा पर अशांति के लिए लगातार ड्रोन (Drone) से हमला करने की फिराक में रहता है। माना जा रहा है कि बीती रात ड्रोन की आवाजाही इसी साजिश का हिस्सा हो सकता है।

Published :