

सोशल मीडिया पर इन दिनों हिंदू देवी-देवताओं पर बड़ी संख्या में हो रही टिप्पणियों के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: सोशल मीडिया पर इन दिनों हिंदू देवी-देवताओं पर बड़ी संख्या में हो रही टिप्पणियों के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चेतावनी दी कि राज्य में इस प्रकार से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि राज्य में हिंदू देवी-देवताओं और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टीका-टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जाएगा। (यूनिवार्ता)