

लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर बवाल मामले में अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: वरिष्ठ समाजवादी नेता जेपी नारायण (JP Narayan) की जयंती पर यूपी सियासी घमासना मचा रहा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार समाजवादियों को जेपी को याद नहीं करने दे रही है। इसलिए बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा गठबंधन सरकार से बाहर आएं, क्योंकि नीतीश कुमार जेपी आंदोलन से ही निकले हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि सरकार जेपीएनआईसी को अपने लोगों को बेचने की साजिश कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सपा प्रमुख ने कहा कि हर साल ही समाजवादी जेपीएनआईसी में श्रद्धांजलि देने जाते थे, पता नहीं क्या कारण है कि सरकार अब हमें रोक रही है। इसलिए हम सड़क पर खड़े होकर जेपी को याद करने के लिए मजबूर हैं। यह सरकार हर अच्छा काम रोक रही है।
अखिलेश को नहीं है सब्र
इस मामले में जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि अखिलेश यादव मध्य रात्रि में श्रद्धांजली देने पहुंचे गए। उन्हें सब्र रखना चाहिए था। अखिलेश यादव उनके मुल्यों की परवाह तो करते नहीं हैं, फिर श्रद्धांजली देने का क्या मतलब।