Jagannath temple: पुरी जगन्नाथ मंदिर में नई ‘दर्शन’ प्रणाली शुरू की जाएगी
पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को देवताओं के दर्शन की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए व्यवस्था की जा रही है, शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

भुवनेश्वर: पुरी के जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को देवताओं के दर्शन की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए व्यवस्था की जा रही है, शुक्रवार को एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
बंगाल सीएम ममता बनर्जी के दर्शन करने के बाद चार घंटे तक बंद रहेगा जगन्नाथ मंदिर, जानें क्यों
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है क्योंकि श्रद्धालुओं को अक्सर भीड़भाड़ के कारण गर्भगृह में देवताओं के दर्शन करने में कठिनाई होती है।
यह भी पढ़ें |
जगन्नाथ मंदिर के खजाने की चाबियां गायब, जांच आयोग की रिपोर्ट को लेकर उठी ये मांग, जानिये पूरा मामला
पाधी ने कहा, “इस कदम के तहत ‘नटमंडप’ (नृत्य हॉल) में अलग से बैरिकेड लगाए जाएंगे, साथ ही रैंप प्रणाली और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।”