

गत चैम्पियन गोकुलम केरला एफसी शुक्रवार को यहां सातवीं इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के शुरूआती फुटबॉल मैच में सेतु एफसी से भिड़ेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोझिकोड: गत चैम्पियन गोकुलम केरला एफसी शुक्रवार को यहां सातवीं इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) के शुरूआती फुटबॉल मैच में सेतु एफसी से भिड़ेगा।
पहली बार आईडब्ल्यूएल घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान पर ‘डबल राउंड रॉबिन’ प्रारूप में खेला जायेगा। इससे पहले सभी छह सत्र एक ही स्टेडियम में खेले गये थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सात टीमें तीन महीने तक एक दूसरे से भिड़ेंगी और लीग का समापन 24 मार्च 2024 को होगा।
लीग की अन्य टीम हॉप्स एफसी, ईस्ट बंगाल, ओडिशा एफसी, किकस्टार्ट एफसी और स्पोर्ट्स ओडिशा है।
गोकुलम केरला ने पिछले तीन आईडब्ल्यूएल खिताब अपने नाम किये हैं।
No related posts found.