राज्यपाल का यह कहना उचित नहीं है कि 10 साल तक तेलंगाना में दमन किया गया: बीआरएस

तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शुक्रवार को विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण के दौरान राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई कि जनता ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में 10 साल के दमन से खुद को मुक्त कराने के लिए स्पष्ट जनादेश दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 December 2023, 12:33 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने शुक्रवार को विधानमंडल के संयुक्त अधिवेशन में अभिभाषण के दौरान राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन की इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई कि जनता ने हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में 10 साल के दमन से खुद को मुक्त कराने के लिए स्पष्ट जनादेश दिया है।

बीआरएस विधायक कादियाम श्रीहरि ने कहा कि तेलंगाना ने बीआरएस सरकार के दौरान राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार जीते थे लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि वह इस बात की समीक्षा करें कि उन्होंने राज्यपाल के रूप में अपने पिछले और इस संबोधन में क्या कहा।

श्रीहरि ने संवाददाताओं से कहा, “राज्यपाल के लिए यह कहना उचित नहीं है कि 10 वर्ष तक दमन किया गया।”

इससे पहले राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि 2023 इतिहास में दर्ज रहेगा क्योंकि यह साल तेलंगाना की यात्रा में नयी शुरुआत लाने वाला है।

उन्होंने कहा कि लोग बदलाव का अनुभव करने लगे हैं।

सौंदरराजन ने कहा, ‘‘तेलंगाना अब स्वतंत्रता की ताजी हवा में सांस ले रहा है। तेलंगाना निरंकुश शासन और तानाशाही प्रवृत्तियों से मुक्त हो गया है।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उल्लेखनीय है कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आई है, जिसके साथ ही बीआरएस का 10 साल का शासन खत्म हो गया।

Published : 
  • 16 December 2023, 12:33 PM IST