New Launch: Isuzu MU-X का नया BS6 अवतार हुआ लॉन्च, जानिए इसकी कीमत से लेकर खास फीचर्स तक के बारे में

डीएन ब्यूरो

Isuzu मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी मॉडल Isuzu MU-X का नया अवतार लॉन्च किया है। जानिए इसकी कीमत से लेकर इसके फीचर्स तक के बारे में। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

BS6 का नया अवतार हुआ लॉन्च (फाइल फोटो)
BS6 का नया अवतार हुआ लॉन्च (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः Isuzu मोटर इंडिया ने आज अपनी मशहूर एसयूवी मॉडल Isuzu MU-X को अपडेट करते हुए नए BS6 अवतार को लॉन्च किया है। BS6 का ये नया अवतार मार्केट में मौजूद अच्छी-अच्छी गाड़ियों को टक्कर देती है।

वेरिएंट्स और कीमत:
 इस SUV की शुरुआती कीमत 33.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, तमिलनाडु) तय की गई है।
- MU-X 4X2:  33,23,000 रुपये 
- MU-X 4X4:  35,19,000 रुपये

यह भी पढ़ें | Automobile: ऑनलाइन वाहन का इंश्योरेंस कराने के इन फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानिए यहां

Isuzu MU-X 

फीचर्स
इसके दोनों वेरिएंट्स में 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। चौड़े फ्रंट ग्रिल के साथ बाई-LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई है। इसके अलावा 18 इंच का मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील और व्हील आर्क इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं। 

इसमें ट्वीन डैशबोर्ड के साथ एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें | Automobile: Nissan, Renault की कारें होंगी महंगी, जानिए कीमतों में होगा कितना इजाफा

इंजन
Isuzu MU-X में केवल डीजल इंजन ही मौजूद हैं।  1.9 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है। 










संबंधित समाचार