डेब्यूटेंट नीतू का आक्रामक खेल, विश्व मुक्केबाजी में भारत की लगातार दूसरी जीत

डीएन ब्यूरो

पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में खेल रहीं हरियाणा निवासी नीतू ने 48 किग्रा भार वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में रोमानिया की स्टेलयुटा डुटा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हरा दिया।

हरियाणा निवासी नीतू विश्व मुक्केबाजी
हरियाणा निवासी नीतू विश्व मुक्केबाजी


इस्तांबुल: तुर्की के इस्तांबुल में जारी 12वीं आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे प्रतिस्पर्धी दिन मंगलवार को भारत के नाम एक और जीत दर्ज हुई।

पहली बार विश्व चैम्पियनशिप में खेल रहीं हरियाणा निवासी नीतू ने 48 किग्रा भार वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में रोमानिया की स्टेलयुटा डुटा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हरा दिया।हरियाणा के भिवानी की निवासी नीतू ने इससे पहले, फरवरी में 2022 स्ट्रैंड्जा बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था।

इसके अलावा 21 वर्षीय नीतू 2017 यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। नीतू और डुटा ने इस मुकाबले की आक्रामक शुरुआत की। डुटा अधिक आक्रामक दिख रही थीं लेकिन नीतू ने खुद को संयमित बनाए रखते हुए सही समय पर सटीक मुक्के लगाए औऱ पहले राउंड में सभी जजों से पूरे अंक हासिल करने में सफल रहीं। (वार्ता)










संबंधित समाचार