Israel: इजरायल में तीन बसों में धमाके, PM नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक, सेना को दिए ये आदेश

डीएन ब्यूरो

इजरायल में बस धमाकों से हड़कंप मच गया है। तीन बसों में बम धमाके हुए हैं। दो बसों में विस्फोटक उपकरण मिले हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बस धमाकों के बाद PM नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक
बस धमाकों के बाद PM नेतन्याहू ने बुलाई आपात बैठक


इजरायल: इजरायल के केंद्रीय शहर बैट याम में गुरुवार शाम एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिससे पूरे देश में हड़कंप मच गया। इन धमाकों में तीन बसों में विस्फोट हुए, हालांकि इजरायली पुलिस ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इन विस्फोटों के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक आपात बैठक बुलाई और सेना को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया।

इजरायल पुलिस ने एक बयान में कहा कि बैट याम शहर के विभिन्न स्थानों पर तीन बसों में विस्फोटक उपकरण पाए गए। इन विस्फोटों के बाद सुरक्षा एजेंसीज ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | Bureaucracy: सीनियर IFS अफसर जितेन्द्र पाल सिंह होंगे इजरायल में भारत के राजदूत

 

गाजा में हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम जारी है, लेकिन इस बीच इजरायल में हुए इन धमाकों से देशभर में तनाव का माहौल बन गया। धमाकों के बाद इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सेना को वेस्ट बैंक में शरणार्थी शिविरों पर छापेमारी करने का आदेश दिया है। उनका मानना है कि यहां पर आतंकवादी छिपे हो सकते हैं और उन्होंने इन ठिकानों पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।

रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा, फलस्तीनी आतंकवादी संगठनों ने इजरायल में नागरिकों के खिलाफ हमले करने की कोशिश की है। हमने सेना को शरणार्थी शिविरों में अभियान तेज करने का आदेश दिया है, ताकि हम आतंकवादियों के ठिकानों को खत्म कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि धमाकों के जिम्मेदार लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और इजरायल आतंकवादियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखेगा।

यह भी पढ़ें | Arugam Bay: इजरायल ने अपने नागरिकों से अरुगम इलाका छोड़ने को क्यों कहा?

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इन धमाकों को संदिग्ध आतंकवादी का हमला बताया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इन धमाकों से इजरायल की सुरक्षा को खतरा है और इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने वेस्ट बैंक में गहन तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया। 

इस घटना के बाद इजरायल की पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इजरायल में सार्वजनिक परिवहन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया। बसों, ट्रेनों और तेल अवीव की लाइट रेल को अस्थायी रूप से रोक दिया गया, ताकि किसी भी प्रकार के संभावित खतरे से निपटा जा सके। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इन सार्वजनिक परिवहन व्यवस्थाओं की सुरक्षा बढ़ा दी है और देशभर में आतंकी हमलों की संभावना को देखते हुए अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

इजरायल सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस घटना की पूरी जांच कर रही हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि इन हमलों के पीछे की साजिश का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जाए।










संबंधित समाचार