इजरायल ने किये गाजा पर हवाई हमले, गर्भवती महिला समेत 3 लोगों की मौत
इजरायल ने गाजा में हमास पर हमले किये। इस दौरान उसने एक कारखाना, मैरीटाइम असॉल्ट टनल शाफ्ट को निशाना बनाया, इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी। पूरी खबर..
यरुशलम: इजरायल ने बुधवार को गाजा में एक बार फिर से हमला किया। इससे पहले गाजा से इजरायल क्षेत्र में दर्जनों रॉकेट दागे गए थे। वहीं इजरायल की तरफ से किये गए हमले में हमास के सदस्य की मौत हो गई है। इसके अलावा इस हमले में एक गर्भवती महिला और उसकी बच्ची की मौत हो गई है।
हमास के नियंत्रण वाले क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 23 वर्षीय एक गर्भवती महिला और उसकी 18 महीने की बच्ची की मौत मध्य गाजा के जफरावाई में हुए हमले में हो गई। वहीं हमले में महिला का पति भी घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Israel Hamas War: गाजा पट्टी पर Israel का कहर, हमास प्रमुख रावी मुश्तहा समेत तीन ढेर
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इंद्रा नूई को बताया दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला
हमास के ठिकानों पर भी किये हमले
यह भी पढ़ें |
हमास-इजरायल संघर्ष में आम नागरिकों के मारे जाने की भारत कड़े शब्दों में निंदा करता है: प्रधानमंत्री मोदी
सैन्य प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ के हवाले से कहा है कि इजरायल ने गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले किए, जिसमें एक कारखाना, मैरीटाइम असॉल्ट टनल शाफ्ट शामिल हैं। अश्केलोन में बारजीलई अस्पताल ने जारी बयान में कहा कि इजरायल के डेरोट शहर में रॉकेट हमले के बाद यह हवाई हमले किए गए।