Pakistan: पीएमएल-एन सरकार मुशर्रफ को लेकर बोले नवाज शरीफ, कहा- सरकार दें उन्हें पाकिस्तान लौटने की सुविधा

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संघीय सरकार से संयुक्त अरब अमीरात में इलाज करा रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की सुविधा देने का आग्रह किया है पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 June 2022, 1:12 PM IST
google-preferred

इस्लामाबाद: पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने संघीय सरकार से संयुक्त अरब अमीरात में इलाज करा रहे पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पाकिस्तान लौटने की सुविधा देने का आग्रह किया है। 

।पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा  मेरी   परवेज मुशर्रफ से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या विरोध नहीं है। मैं नहीं चाहता कि किसी और को अपने प्रियजनों के लिए आघात सहना पड़े, जैसा मानसिक आघात उन्होंने झेला हैं।”उल्लेखनीय है कि 1999 में जरनल मुशर्रफ के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्ता पलट करने के बाद दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे। मुशर्रफ की तरह श्री नवाज ने भी पिछले कुछ साल स्वनिर्वासन में बिताए हैं।पिछले कुछ दिनों से श्री मुशर्रफ की तबीयत खराब है, उनके परिजनों का कहना है कि वह वैंटिलेटर पर नहीं है तथा तीन सप्ताह से यूएई के अस्पताल में भर्ती है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.