Pakistan: पाकिस्तान में दो अलग-अलग जगह गोलीबारी, हदसों में 9 की मौत

पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात हमलावरों ने नौ लोगों की हत्या कर दी। स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 June 2022, 11:56 AM IST
google-preferred

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में पिछले 24 घंटों के दौरान गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाओं में अज्ञात हमलावरों ने नौ लोगों की हत्या कर दी।

स्थानीय मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के काला शाह काकू कस्बे में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने एक कार पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हुई है।

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने कार को रोककर उस पर फायरिंग कर दी, जिससे कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी तरह की एक और घटना पंजाब के बहावलपुर जिले के अहमदपुर शर्किया शहर से सामने आई है,

जिसमें एक यात्री वैन पर अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हुई है।बचावकर्मियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि गोलीबारी की घटना सड़क के बीचोबीच हुई। इसमें पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। (वार्ता)

Published : 
  • 9 June 2022, 11:56 AM IST