Uttar Pradesh: लखनऊ में आईएसआई एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिये कर रहा था ये काम, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ का एजेंट होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ का एजेंट होने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एटीएस द्वारा रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह तथ्य सामने आया था कि गोंडा जिले के तरबगंज क्षेत्र के दीनपुरवा का निवासी रईस आईएसआई का एजेंट है और उसे महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं उपलब्ध करवा रहा है।

बयान के मुताबिक, रईस को एटीएस मुख्यालय बुलाकर गहराई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

इसके मुताबिक, रईस ने बताया कि कुछ साल पहले वह मुंबई में नौकरी करता था जहां उसकी मुलाकात अरमान नाम के व्यक्ति से हुई थी। उसने रईस को बाबरी मस्जिद विध्वंस और भारत में मुसलमानों पर हो रहे कथित अत्याचार का जिक्र करते हुए बरगलाया और उसे हिंदुस्तान के खिलाफ जासूसी करने के लिए उकसाया।

बयान के मुताबिक, अरमान ने रईस को बताया कि वह उसका नंबर पाकिस्तान के एक व्यक्ति को देगा और अगर रईस उसके लिए काम का आदमी साबित हुआ तो वह पाकिस्तानी नागरिक भारत के खिलाफ काम करने के एवज में उसे मोटी रकम और दुबई में नौकरी दिलाएगा।

इसके मुताबिक, वर्ष 2022 में रईस के पास एक व्यक्ति ने विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप कॉल की और अरमान का जिक्र करते हुए बात की। उस व्यक्ति ने रईस को हुसैन नाम के शख्स के बारे में बताया और कहा कि भविष्य में हुसैन ही उससे बात करेगा और बताएगा कि क्या काम करना है।

बयान के मुताबिक, उसके बाद रईस और हुसैन की आपस में बातें होने लगी। हुसैन ने यह भी बताया कि वह पाकिस्तानी जासूस है। हुसैन ने रईस को कुछ महत्वपूर्ण सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरें और उसे संबंधित संवेदनशील सूचनाएं भेजने के लिए कहा।

इसके मुताबिक, इस पर रईस ने अपने दोस्त सलमान तथा अन्य को भी आईएसआई एजेंट के कहने पर अपने जासूसी के काम में शामिल किया। रईस ने इन लोगों से कुछ सैन्य छावनियों और रक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में अहम सूचनाएं और तस्वीरें इकट्ठा करवाईं और अपने संपर्क में रहने वाले पाकिस्तानी जासूसों को भेजीं। इसके एवज में रईस को 15 हजार रुपये मिले थे।

इस मामले में लखनऊ स्थित एटीएस थाने में मुकदमा दर्ज कर रईस को गिरफ्तार कर लिया गया है और अरमान तथा सलमान की गिरफ्तारी के लिए एटीएस की टीम मुंबई रवाना की गई है।










संबंधित समाचार