क्या भारत उभरती चुनौतियों और जटिलताओं से निपटने को तैयार है, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

अमेरिका में भारत के शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को कहा कि भारत अब स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर उभरती चुनौतियों और जटिलताओं का सामना करने और उनसे निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू


वॉशिंगटन: अमेरिका में भारत के शीर्ष राजनयिक ने मंगलवार को कहा कि भारत अब स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर उभरती चुनौतियों और जटिलताओं का सामना करने और उनसे निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने इंडिया हाउस में एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद यह टिप्पणी की, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी उपस्थित थे।

संधू ने कहा, स्वतंत्रता के समय से हमने बड़ी बाधाओं को दूर किया है और आज भारत लोकतंत्र और बहुलवाद का एक बेहतर उदाहरण है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी उपलब्धियां और हमारी वैश्विक प्रतिष्ठा हमारे सभी नागरिकों के अथक प्रयासों, भारत के युवाओं के उत्साह और दृढ़ राजनीतिक नेतृत्व के कारण बनी है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और तीसरा सबसे बड़ा तकनीकी स्टार्टअप बेस है। 80 फीसदी से अधिक भारतीयों के पास बैंक खाते और 99 फीसदी से अधिक के पास एक डिजिटल पहचान है।’’

संधू ने कहा, ‘‘हम हर सप्ताह एक नया विश्वविद्यालय और हर दिन दो नए कॉलेज बना रहे हैं। कृषि, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य सेवा या रक्षा, सभी क्षेत्रों में भारत स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरती चुनौतियों और जटिलताओं का सामना करने और उनसे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’










संबंधित समाचार