Bureaucracy: जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त बन सकते है आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ, पढ़ें पूरी डिटेल
भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त हो सकते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
जयपुर: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त हो सकते हैं।
एक आधिकारिक सूत्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस संबंध में कार्मिक विभाग जल्द ही एक आदेश जारी करेगा। सूत्र ने बताया कि 'राज्य सरकार ने जोसेफ को जयपुर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का फैसला किया है।'
यह भी पढ़ें |
Rajasthan Bureaucracy: राजस्थान में आईपीएस अफसरों के तबादले, देखिए सूची
राजस्थान: वरिष्ठ आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसफ (RJ:95) को जयपुर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया, उन्होंने आनंद श्रीवास्तव का स्थान लिया है।
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 1, 2023
जोसफ एक अनुभवी अधिकारी हैं, जो 10 साल पहले 2013 में जोधपुर के पुलिस आयुक्त के रूप में भी काम कर चुके हैं#आईपीएस #नौकरशाही pic.twitter.com/DNXStOj55R
आनंद श्रीवास्तव जयपुर के वर्तमान पुलिस आयुक्त हैं। वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जोसेफ वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सतर्कता के पद पर तैनात हैं।
यह भी पढ़ें |
Bureaucracy: उत्कल रंजन साहू राजस्थान के नए डीजीपी नियुक्त, जानिए कितने साल तक संभालेंगे कमान
राज्य में चुनावी साल में तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। दिसंबर 2018 में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद आनंद श्रीवास्तव को जयपुर पुलिस आयुक्त बनाया गया था।