Bureaucracy: जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त बन सकते है आईपीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ, पढ़ें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त हो सकते हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ


जयपुर: भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी बीजू जॉर्ज जोसेफ जयपुर के अगले पुलिस आयुक्त हो सकते हैं।

एक आधिकारिक सूत्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस संबंध में कार्मिक विभाग जल्द ही एक आदेश जारी करेगा। सूत्र ने बताया कि 'राज्य सरकार ने जोसेफ को जयपुर का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त करने का फैसला किया है।'

आनंद श्रीवास्तव जयपुर के वर्तमान पुलिस आयुक्त हैं। वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी जोसेफ वर्तमान में पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सतर्कता के पद पर तैनात हैं।

राज्य में चुनावी साल में तीन साल से अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात पुलिस अधिकारियों का तबादला किया जा रहा है। दिसंबर 2018 में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद आनंद श्रीवास्तव को जयपुर पुलिस आयुक्त बनाया गया था।










संबंधित समाचार