IPL 2020: क्रिस गेल की इस हरकत से हर कोई हैरान, इस वजह से उनपर लगाया गया जुर्माना

डीएन ब्यूरो

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल पर जुर्माना लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह।

क्रिस गेल
क्रिस गेल


नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुक्रवार को आईपीएल मैच खेला गया था। इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के बेहतरीन बल्लेबाज क्रिस गेल ने 99 रनों की धुआंधार पारी खेली थी लेकिन वह महज एक रन से शतक बनाने से चूक गए। 

गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया

शतक लगाने से चूकने के बाद गेल झल्ला उठे और बीच मैदान पर ही अपना बल्ला फेंक दिया। क्रिस गेल की इस हरकत से हर कोई हैरान रह गया। आइपीएल के आचार संहिता की धारा 1 के उल्लंघन करने पर गेल पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

जोफ्रा आर्चर ने गेल को 99 रन पर किया बोल्ड 

बता दें कि आबुधाबी में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेल ने 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 99 रन बनाये। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने गेल को 99 रन पर बोल्ड कर दिया।










संबंधित समाचार