IPL 2023: एम एस धोनी ने कोलकाता के दर्शकों के बारे में कही ये बातें, जानिये विदाई से जुड़ा ये अपडेट

ईडन गार्डंस पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी पहन कर आए थे जिस पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कोलकाता के दर्शक शायद उन्हें उचित विदाई देना चाहते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 24 April 2023, 4:17 PM IST
google-preferred

कोलकाता:  ईडन गार्डंस पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक चेन्नई सुपर किंग्स की पीली जर्सी पहन कर आए थे जिस पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कोलकाता के दर्शक शायद उन्हें उचित विदाई देना चाहते हैं।

धोनी ने आईपीएल को अलविदा कहने का अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है लेकिन माना जा रहा है कि उनके चमकदार करियर का यह आखिरी सत्र हो सकता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार धोनी ने इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार बिहार के रणजी क्रिकेटर के रूप में कदम रखा था लेकिन इसके बाद वह यहां के दर्शकों के प्रिय खिलाड़ी बन गए और यही वजह थी कि रविवार को बड़ी संख्या में दर्शक पीली जर्सी पहन कर आए थे क्योंकि उनका मानना था कि वे इस करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज को आखिरी बार इस मैदान पर खेलते हुए देख रहे हैं।

धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की 49 रन से जीत के बाद कहा,‘‘ मैं इस समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहूंगा। वे बड़ी संख्या में आए थे। इनमें से अधिकतर दर्शक अगले मैच में केकेआर की जर्सी पहनकर आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे थे इसलिए दर्शकों का बहुत-बहुत धन्यवाद।’’

इस पूर्व भारतीय कप्तान ने इस दौरान मैदान कर्मियों के साथ तस्वीरें भी खिंचाई।

धोनी ने केकेआर पर जीत के लिए अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, तेज गेंदबाज और स्पिनर अपना काम अच्छी तरह कर रहे हैं। हमने हमेशा विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा और अगर आप उनके बल्लेबाजी क्रम को देखें, तो उनके पास निचले क्रम में बड़े हिटर हैं और हम उनका सम्मान करते हैं।’’

बेन स्टोक्स और दीपक चाहर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के चोटिल होने के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘‘ मैं इसे सरल रखता हूं। जो भी चोटिल हो, वह कुछ नहीं कर सकता। मैं देखता हूं कि कौन बेहतर तरीके से तैयार दिखता है और मैं देखता हूं कि कौन मौका पा सकता है और उसे प्रेरित कर सकता है। मुझे आशा है कि यह जारी रहेगा - चोटें नहीं बल्कि प्रदर्शन (हंसते हुए)।’’

No related posts found.