IPL 2020: RCB की हार के बाद विराट कोहली पर भड़के गौतम गंभीर, कहीं चौंकाने वाली बात

डीएन ब्यूरो

आरसीबी की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट की कप्तानी और उनकी टीम पर सवाल उठाय़े हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहना है गौतम गंभीर का।

विराट कोहली-गौतम गंभीर(फाइल फोटो)
विराट कोहली-गौतम गंभीर(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच मैच खेला गया था। इस एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद  ने बैंगलोर टीम को 6 विकेट से हरा दिया। मैच हारने के बाद आरसीबी का 13वें सीजन में सफर खत्म हो गया और वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। 

कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर

इसी के साथ आरसीबी टीम के कप्तान विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया। आरसीबी की हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने विराट की कप्तानी और उनकी टीम पर करारा हमला बोला है।

विराट को अब कप्तानी के पद से हटा देना चाहिए-गौतम गंभीर

उन्होंने कहा कि विराट कोहली को अब कप्तानी के पद से हटा दिया जाना चाहिए। वे 8 साल से टीम के कप्तान हैं,बावजूद इसके एक भी खिताब नहीं दिला पाए हैं। आठ साल काफी लंबा समय होता है। आगे उन्होंने कहा कि ''मुझे किसी और कप्तान के बारे में बताएं। कप्तान को रहने भी दें तो किसी खिलाड़ी के बारे में बताएं जो 8 साल तक बिना खिताबी जीते किसी टीम में बना रहा हो। ये जवाबदेही होनी चाहिए










संबंधित समाचार