आईपीएल 2018 : मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में होगी ओपनिंग सेरेमनी

बीसीसीआई इस बार आईपीएल के आयोजन में किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसी वजह से बोर्ड ने अभी से आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू कर दी है।

Updated : 5 March 2018, 6:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इस बार आईपीएल की शुरुआत 8 अप्रैल से हो रही है। आईपीएल के इस 11वें सीजन की शुरूआत 7 अप्रैल होगी जिसके लिये ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। आईपीएल के इस सत्र का पहला मुकाबला गत चैम्पियन मुम्बई इंडियंस और दो बार के चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार आईपीएल का सत्र 51 दिनों तक चलेगा। वही इस दौरान ये मैच नौ अलग-अलग स्थल पर खेले जाएंगे।  

दो टीमें कर रही है वापसी 

फिक्सिंग की वजह से दो साल तक आईपीएल से बैन रही राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीमें वापसी कर रही है। ये दोनों टीमें अपने घरेलू मैच क्रमशः सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) और एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) में खेलेंगी। इसके अलावा किंग्स पंजाब की टीम अपने तीन घरेलू मैच इंदौर और चार मैच मोहाली में खेलेगी।  

Published : 
  • 5 March 2018, 6:35 PM IST

Related News

No related posts found.