

मुंबई के युवा स्पिनर मयंक अपनी फिरकी से सबका दिला जीत रहें हैं। वही अब केकेआर के स्पिनर ने भी मयंक की तारीफ की है। पढ़िये पूरी खबर..
नई दिल्ली: मुंबई की टीम प्रदर्शन इस बार अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है। टीम को अभी तक दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी तक मुंबई के लिए सबसे बड़ी खोज मयंक मार्कंडेय रहे है। उन्होंने अभी तक अपनी फिरकी से सबका दिल जीत लिया है। उनकी फिरकी से पीयूष चावला भी काफी ज्यादा प्रभावित नज़र आ रहें है।
केकेआर स्पिनर चावला ने मयंक को लेकर बात करते हुए कहा कि, मैंने उन्हें पहली बार देखा है। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।”
आप को बता दे कि मयंक मार्कंडेय ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ 23 रन पर तीन विकेट और दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 रन पर चार विकेट हासिल किये थे।
No related posts found.