IOCL के CMD श्रीकांत माधव वैद्य को मिला एक और साल का सेवा विस्तार, सरकार ने दी पुनर्नियुक्ति को मंजूरी
IOCL के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य को एक साल का सेवा विस्तार और पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: सरकार ने आखिरकार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य को एक साल का सेवा विस्तार और पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वह 31 अगस्त 2023 को रिटायर होने वाले थे।
यह भी पढ़ें |
कमीशन का आरोप लगाने और पीएम मोदी को पत्र लिखने वाला ठेकेदार संघ का अध्यक्ष गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला
Big News: Govt finally approved the re-employment of Shrikant Madhav Vaidya, Chairman, Indian Oil Corporation Ltd. He was retiring on 31st August 2023. Now he will work as a Chairman for another one year from the period of 1 Sept 23 to 31 Aug 24.
— Dynamite News (@DynamiteNews_) August 7, 2023
लेकिन, अब वह एक साल और 1 सितंबर 2023 से लेकर 31 अगस्त 2024 तक IOCL के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे।
यह भी पढ़ें |
ब्लैकलिस्ट से हटा जेकेएनपीपी अध्यक्ष के बेटे का नाम, जानें पूरा मामला