महिला एथलीटों के हितों की रक्षा के लिये सब कुछ करेगा IOA: उषा

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती में हुई हालिया उथल-पुथल को लेकर चिंतित हैं। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2023, 3:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय कुश्ती में हुई हालिया उथल-पुथल को लेकर चिंतित हैं।

महासंघ महिला एथलीटों के हितों की सुरक्षा के लिये हर संभव कदम उठायेगा।

उषा ने यहां जारी बयान में कहा, "एक महिला और पूर्व एथलीट एवं वर्तमान में एक खेल प्रशासक होने के नाते मैं भारतीय कुश्ती में नवीनतम विकास से बहुत चिंतित और परेशान हूं, जहां एथलीटों के एक वर्ग ने खेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।" (वार्ता)