यूपी में महिला पुलिसकर्मी के यौन उत्पीड़न मामले में जांच समिति गठित, कोतवाल ने की ये गंदी हरकत

डीएन ब्यूरो

गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात एक कोतवाल पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा अश्लील हरकत करने का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस आयुक्त ने मामले में जांच के लिए विशाखा दिशानिर्देश के अनुसार तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नोएडा  पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह
नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह


नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात एक कोतवाल पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा अश्लील हरकत करने का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस आयुक्त ने मामले में जांच के लिए विशाखा दिशानिर्देश के अनुसार तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि थाना फेज-2 के प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ थाने में तैनात एक महिला उपनिरीक्षक ने अश्लील हरकत करने की शिकायत की है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

उन्होंने बताया कि महिला उपनिरीक्षक ने थाना प्रभारी के विरुद्ध डीसीपी महिला सुरक्षा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

प्रवक्ता ने बताया कि जांच के लिए गौतम बुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त ने कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न के संबंध में विशाखा दिशानिर्देश के तहत तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।

यह भी पढ़ें | नोएडा: जीप पर हथियार लहराते हुए स्टंट करने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपनी शिकायत में महिला पुलिसकर्मी ने कहा है कि होलिका दहन के दिन उसकी ड्यूटी कहीं और लगी थी, लेकिन कोतवाल ने अपने साथ उसकी ड्यूटी लगवाई।

उन्होंने बताया कि महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि कोतवाल ने होली के नाम पर कई बार उसे गलत तरीके से छुआ और मना करने पर भी ऐसा करता रहा। पिछले एक सप्ताह से जारी कोतवाल की हरकत से तंग आकर पीड़ित पुलिसकर्मी ने मंगलवार को मामले की शिकायत डीसीपी महिला सुरक्षा से की।










संबंधित समाचार