कर्नाटक में अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के मंगलुरु में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़ किया है और केरल की सीमा से लगे तलपड़ी के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)


मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक अंतरराज्यीय अवैध शराब गिरोह का भंडाफोड़ किया है और केरल की सीमा से लगे तलपड़ी के पास से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आबकारी विभाग के उपायुक्त टी.एम. श्रीनिवास के नेतृत्व में की गई छापेमारी में अधिकारियों ने दक्षिण कन्नड जिले की किनया पंचायत सीमा के सांत्या में एक घर से 2,240 लीटर स्प्रिट, 222 लीटर नकली ब्रांडी और उन्हें पैक करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक मशीन जब्त की है।

विभाग के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि एक अलग कार्रवाई में तलपडी मस्जिद के पास एक घर से 210 लीटर स्प्रिट, 20 लीटर नकली ब्रांडी, 2.24 लीटर नकली महंगी शराब और 70 लीटर स्प्रिट ले जा रही एक इनोवा कार जब्त की गई।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान तलपडी के सतीश, कुंजातुर के निवासी नौशाद एवं आसिफ के रूप में हुई है। कार्रवाई के दौरान एक अन्य आरोपी नित्यानंद भंडारी भागने में कामयाब रहा।

सूत्रों ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम इस गिरोह में शामिल सभी लोगों की पहचान करने में जुटी है।










संबंधित समाचार