बांदा: अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला, राहुल व असदुद्दीन ओवैसी को लेकर की बड़ी मांग

यूपी के बांदा में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू महासंघ ने मामता बनर्जी, राहुल गांधी व असदुद्दीन ओवैसी को लेकर की बड़ी मांग। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 July 2024, 6:30 PM IST
google-preferred

बांदा: जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति से अपील की है कि असदुद्दीन ओवैसी की सदस्यता को खत्म करके उनपर चुनाव लड़ने की रोक लगाई जाय। राहुल गांधी द्वारा सदन में हिंदुओ के अपमान के किये माफी मांगे व पश्चिम बंगाल की की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज में महिलाओं के साथ अत्यचार हो रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अंतरराष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी की सरकार का विरोध जताते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाना चाहिए। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अशोक लाट पर प्रदर्शन कर ममता बनर्जी का पुतला फूंकने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

आपको बताते चलें कि राहुल गांधी के द्वारा संसद में हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान के बाद हिंदू संगठनों में उनके खिलाफ गुस्सा है। जगह-जगह उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। कई संगठन उनकी सदस्या रद्द करने की मांग कर रहे हैं तो कई उनके ऊपर 6 साल तक चुनाव के लिए आमान्य घोषित 

Published : 
  • 8 July 2024, 6:30 PM IST

Related News

No related posts found.