UP Police: संभल में दुष्कर्म पीड़िता से अश्लील बातचीत करने वाला इंस्पेक्टर निलंबित, वायरल हुआ था ऑडियो
संभल के गुन्नौर क्षेत्र में दुष्कर्म मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर की पीड़िता के साथ कथित तौर पर अश्लीलतापूर्ण बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
संभल: संभल के गुन्नौर क्षेत्र में दुष्कर्म मामले की जांच करने वाले इंस्पेक्टर की पीड़िता के साथ कथित तौर पर अश्लीलतापूर्ण बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला से इसी साल जून में बलात्कार करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: संभल हादसे में सामने आया बड़ा अपडेट, पुलिस के हाथों लगी ये बड़ी सफलता
उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने पीड़ित महिला से कथित रूप से अश्लीलतापूर्ण तरीके से बात की। इसका एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने आरोपियों से सांठगांठ कर ली थी। उसने पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत से इसकी शिकायत की थी।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बंधक बनाकर युवती से कई दिनों तक रेप, नोएडा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शिकायत पर आरोपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र को सौंप दी गई है।