दारोगा और कांस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप, जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक दारोगा और कांस्टेबल के कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिये गए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक दारोगा और कांस्टेबल के कथित तौर पर रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित होने के बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिये गए हैं।
यह भी पढ़ें |
UP Police: पारिवारिक कलह से तंग आकर कांस्टेबल ने फांसी लगाकर दी जान
वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर जूस का ठेला लगाने वाले युवक को पुलिसकर्मियों ने खजांची बनाया है और ट्रैफिक पुलिस कर्मी ठेले वाले के पास पैसा जमा करवाते हैं। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि एक युवक ने जूस वाले को 500 रुपये पेटीएम के माध्यम से दिए।
यह भी पढ़ें |
यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, हरियाणा की महिला हेड कॉन्स्टेबल और ड्राइवर की मौत, 6 घायल,जानिये पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त यातायात-दो को सौंपी गई है और रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।