बोइंग 737-8 मैक्स विमानों की जांच संतोषजनक तरीके से पूरी : डीजीसीए

डीएन ब्यूरो

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को कहा कि बोइंग 737-8 मैक्स विमानों का निरीक्षण पूरा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो


नयी दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को कहा कि बोइंग 737-8 मैक्स विमानों का निरीक्षण पूरा हो गया है और यह संतोषजनक रहा है।

डीजीसीए ने पांच जनवरी को घरेलू एयरलाइन कंपनियों को अलास्का एयरलाइंस की घटना के मद्देनजर ‘पर्याप्त एहतियाती उपाय’ के रूप में अपने बेड़े में सभी बोइंग 737-8 मैक्स विमानों के आपातकालीन निकास का तुरंत निरीक्षण करने का निर्देश दिया था।

गत चार जनवरी को अलास्का एयरलाइंस के विमान में खिड़की सहित बाहरी हिस्सा उड़ान के दौरान ही गिर गया था। यह घटना बोइंग 737-9 मैक्स विमान में हुई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीसीए ने बयान में कहा, “एयर इंडिया एक्सप्रेस (4), स्पाइसजेट (8) और अकासा (20) द्वारा बोइंग बी737-8 मैक्स विमान के परिचालन बेड़े पर ये परीक्षण संतोषजनक ढंग से किए गए हैं।”

बयान के अनुसार, अकासा एयर के बेड़े में एक बी737-8200 विमान भी है, जिसमें एक मध्य-केबिन दरवाजा है और उसपर परिचालन जांच भी संतोषजनक ढंग से पूरी हो चुकी है।










संबंधित समाचार