महराजगंज: सीओ रणविजय सिंह ने किया कोठीभार थाने का निरीक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश

महराजगंज में निचलौल के पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने कोठीभार थाने का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 March 2019, 5:12 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह ने कोठीभार थाना का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान उन्‍होंने मेस, बैरक, मालखाना, कारागार सहित अभिलेखों आदि का निरीक्षण किया। थाने पर तैनात नए आरक्षियों से बात की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपराधियों पर कार्यवाही में तेजी लाने की बात कही और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही उन्‍होंने निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ सफाई की व्यवस्था देखी और थाने को साफ सुथरा रखने की हिदायत दी। इस दौरान चौकी प्रभारी सिसवा महेंद्र यादव, एस आई दुर्गेश कुमार, एसआई जयप्रकाश यादव, राजेश कुमार, महिला कास्टेबल नीतू वर्मा, प्रियंका आदि लोग मौजूद रहे।

Published : 

No related posts found.