हिंदी
उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्रामसभा रमपुरवा के मजरा हरैय्या में तेंदुआ के हमले में घायल पांच साल के मासूम ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बहराइच: उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्रामसभा रमपुरवा के मजरा हरैय्या में तेंदुआ के हमले में घायल पांच साल के मासूम ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा वन रेंज अंतर्गत हरैय्या गांव निवासी राकेश वर्मा का पुत्र शिवम (05) शनिवार शाम र के बाहर खेल रहा था कि तभी गन्ने के खेत से निकल कर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
बालक के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े। तेंदुए को देखकर परिवार व आसपास के लोगों ने हांका लगाया। जिस पर तेंदुआ बालक को घायल कर जंगल की ओर चला गया। (वार्ता)
No related posts found.