एनआईटी फरीदाबाद के घायल छात्र की अस्पताल में मौत, लोगों का फूटा गुस्सा, परिजनों ने सड़क जाम की

डीएन ब्यूरो

एनआईटी फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले कक्षा 11 के छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार को बीके चौक पर जाम लगा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले कक्षा 11 के छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार को बीके चौक पर जाम लगा दिया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जवाहर कॉलोनी के रहने वाले दक्ष को 28 सितंबर की शाम को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा था। प्रवक्ता ने बताया कि दक्ष को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने शनिवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: कन्नौज में स्कूल जा रहे दो छात्रों को कार ने कुचला, ड्राइवर की जमकर पिटाई

प्रवक्ता के मुताबिक, दक्ष की मौत से गुस्साए परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के कारण बीके चौक पर जाम लगा दिया। प्रवक्ता ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में कई नामजद समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाकी को नहीं पकड़ रही। उन्होंने दक्ष की मौत के लिए जिम्मेदार बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम की।

यह भी पढ़ें | औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत, सपा ने सरकार पर साधा निशाना










संबंधित समाचार