एनआईटी फरीदाबाद के घायल छात्र की अस्पताल में मौत, लोगों का फूटा गुस्सा, परिजनों ने सड़क जाम की

एनआईटी फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले कक्षा 11 के छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार को बीके चौक पर जाम लगा दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 October 2023, 4:10 PM IST
google-preferred

फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद के एक निजी स्कूल में पढ़ाने वाले कक्षा 11 के छात्र की मौत से गुस्साए परिजनों ने रविवार को बीके चौक पर जाम लगा दिया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जवाहर कॉलोनी के रहने वाले दक्ष को 28 सितंबर की शाम को कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा था। प्रवक्ता ने बताया कि दक्ष को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने शनिवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

प्रवक्ता के मुताबिक, दक्ष की मौत से गुस्साए परिजनों ने हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के कारण बीके चौक पर जाम लगा दिया। प्रवक्ता ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में कई नामजद समेत 13 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कुछ आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाकी को नहीं पकड़ रही। उन्होंने दक्ष की मौत के लिए जिम्मेदार बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम की।

Published : 
  • 8 October 2023, 4:10 PM IST

Related News

No related posts found.