पटना हवाई अड्डे पर बम रखे होने की मिली सूचना, अधिकारियों में मचा हड़कंप, जानिये पूरा अपडेट
पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में बम रखे होने का दावा करने वाला फोनकॉल आने के बाद बुधवार को सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, गहन जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में बम रखे होने का दावा करने वाला फोनकॉल आने के बाद बुधवार को सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, गहन जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली।
डाइनामाइट न्यूज को हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि एक लैंडलाइन नंबर पर सुबह आए फोनकॉल में हवाई अड्डा परिसर में बम होने की सूचना दी गई थी।
यह भी पढ़ें |
Patna University: पटना विश्वविद्यालय में दो छात्र गुटों में जबरदस्त भिड़ंत, मौके से बम बरामद, क्षेत्र में दहशत
जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सूचना के आधार पर हवाई अड्डा बम धमकी आकलन समिति ने इसका विश्लेषण किया और इसे विशिष्ट नहीं पाया।
उन्होंने बताया कि पूरे टर्मिनल भवन, पार्किंग क्षेत्र और कार्यालय भवन की सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी जांच की, लेकिन कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।
यह भी पढ़ें |
अब अत्याधुनिक हथियारों से अपराधियों का मुकाबला करेगी बिहार पुलिस, गृह विभाग ने दी मंजूरी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, फोनकॉल आया था कि हवाई अड्डा परिसर में बम रखा गया है, लेकिन यह अफवाह निकली। अब तक कुछ नहीं मिला है। एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) की पूरी बिल्डिंग (भवन) की अच्छी तरह से तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यात्रियों को कोई असुविधा पहुंचाए बिना तलाशी अभियान चलाया गया। मामले की और जांच की जा रही है।’’
हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, शहर के हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर यात्रियों की दो से तीन बार तलाशी ली जा रही है।