

Infinix कंपनी कुछ ही देर में न्यू 5जी स्मार्टफोन Infinix Note 50x को लॉन्च करने वाली है। हालांकि उससे पहले स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स स्पॉट हुए हैं। जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्लीः भारत के टेक बाजारों में सबसे प्रसिद्ध स्मार्टफोन कंपनी Infinix है, जिसे भारतीय यूजर्स काफी पसंद करते हैं। Infinix इंडिया में आज यानी 27 मार्च को अपना न्यू स्मार्टफोन Infinix Note 50x 5G को लॉन्च करने वाला है, जिसकी तैयारियां कंपनी ने कर ली है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की कुछ डिटेल्स Google Play Console में लिस्ट हुई है। आइए फिर आपको बताते हैं स्मार्टफोन की लीक डिटेल्स के बारे में।
Infinix Note 50x 5G की लीक डिटेल्स
गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी का यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर X6857B के साथ लॉन्च होगा इसके साथ ही फोन को सेंटर-पोजिशन वाले पंच-होल कटआउट और बड़े बेजल के साथ फ्रंट डिजाइन के साथ दिखेगा। जिसके केंद्र में पंच होल कट आउट और बड़े बजेल्स शामिल होंगे।
लिस्टिंग के मुताबिक, वॉल्यूम और पावर बटन दाई ओर मौजूद होंगे, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इसके अलावा लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि फोन में यूजर्स को 6 जीबी की रैम मिलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 15 ओएस पर काम करेगा।
यही नहीं गूगल प्ले कंसोल के अनुसार, फोन को MediaTek MT6878 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अलावा फोन का रेजॉल्यूशन 1,600×720 पिक्सल एचडी प्लस होगा।
हालांकि कंपनी की ओर से स्मार्टफोन की डिटेल्स को लेकर कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। आज जब यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा, फोन की सभी जानकारी सामने आ जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूजर्स तक यह फोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉम फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा।