Indonesia Open: इंडोनेशिया ओपन में भारत का जलवा, दूसरे दौर में पहुंचे लक्ष्य और राजावत

राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार को यहां मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 June 2023, 2:55 PM IST
google-preferred

जकार्ता: राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन भारतीय बैडमिंन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बुधवार को यहां मलेशिया के जी जिया ली के खिलाफ सीधे गेम में जीत के साथ इंडोनेशिया ओपन विश्व टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता और दुनिया के 20वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी ली के खिलाफ 21-17 21-13 से जीत दर्ज की।

लक्ष्य अगले दौर में चीन के ल्यू गुआंग झू और हमवतन किदांबी श्रीकांत के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

भारत के प्रियांशु राजावत ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्हें थाईलेंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ वाकओवर मिला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दूसरे दौर में हालांकि राजावत की राह आसान नहीं होगी क्योंकि उन्हें डेनमार्क के हेन्स क्रिस्टियन सोल्बर्ग विटिंगस और दूसरे वरीय स्थानीय खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता के खिलाफ खेलना होगा।

भारत की युवा महिला खिलाड़ी आकर्षी कश्यप को हालांकि महिला एकल के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

आकर्षी के पास कोरिया की दूसरी वरीय आन से यंग का कोई जवाब नहीं था और उन्हें 10-21 4-21 से हार झेलनी पड़ी।

Published : 
  • 14 June 2023, 2:55 PM IST

Related News

No related posts found.