भारत की मौसम पूर्वानुमान प्रणाली दुनियाभर में सबसे बेहतर, मिलते हैं सटीक नतीजे, पढ़ें ये रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रीजीजू ने बुधवार को कहा कि भारत की मौसम पूर्वानुमान प्रणाली दुनियाभर की सभी प्रणालियों से बेहतर है और बीते कुछ सालों में उसके नतीजे सटीक रहे हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रीजीजू
पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रीजीजू


नयी दिल्ली: पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरण रीजीजू ने बुधवार को कहा कि भारत की मौसम पूर्वानुमान प्रणाली दुनियाभर की सभी प्रणालियों से बेहतर है और बीते कुछ सालों में उसके नतीजे सटीक रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रीजीजू ने यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए रेखांकित किया कि जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की भूमिका अहम हो गई है।

यह भी पढ़ें | नये मंत्रालय का प्रभार संभालने पर जानिये क्या बोले किरेन रीजीजू

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हमारी मौसम पूर्वानुमान प्रणाली और उसके नतीजे बीते कुछ सालों के दौरान दुनिया की सभी अन्य प्रणालियों से बेहतर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों में देश में डॉप्लर रडार की संख्या 35 से बढ़ाकर 68 कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

जलवायु परिवर्तन के मद्देनजर आईएमडी की अहम भूमिका बताते हुए रीजीजू ने कहा, “हम आपदाओं को तो रोक नहीं सकते हैं, लेकिन आईएमडी की चेतावनियों का पालन कर उनका प्रभाव कम कर सकते हैं।”

मंत्री ने कहा कि 2014 से आईएमडी ने बेहतरीन काम किया है और इसने चक्रवात बिपारजॉय का सटीक पूर्वानुमान जताया था।










संबंधित समाचार