

स्टार भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: स्टार भारतीय जिमनास्ट दीपा कर्माकर (Dipa Karmakar ) ने सोमवार को संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। दीपा ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट थीं। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 (Rio 2016 Olympic) में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन वो चौथे नंबर पर रहकर मेडल जीतने से चूक गई थी।
भारत के लिए जीते कई मेडल
दीपा ने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट (International Tournaments) में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने वर्ल्ड जिमनास्टिक चैलेंज कप (World Gymnastic Challenge Cup) में गोल्ड जीतने से लेकर कॉमनवेल्थ (Commonwealth) में ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं। दीपा कर्माकर को गोल्डन गर्ल (Golden Girl) के नाम से भी जाना जाता है।
पोस्ट में लिखी ये बात
दीपा कर्माकर ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, "बहुत सोचने के बाद मैंने ये फैसला ले लिया है कि मैं जिम्नास्टिक से रिटायर हो रही हूं। ये निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, लेकिन यही सही वक्त है। जिमनास्टिक्स मेरी जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा है और मैं हर पल इसके लिए आभारी हूं। विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना और पदक जीतना और सबसे खास रियो ओलंपिक में प्रदर्शन करना मेरे करियर का सबसे यादगार पल रहा है।"
जिमनास्ट दीपा की उपलब्धियां
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/