भारत के मैनी ने मेलबर्न में फॉर्मूला 2 में पहली बार हासिल किया ये स्थान, जानिये पूरा अपडेट

भारतीय ड्राइवर कुश मैनी ने कैम्पोस रेसिंग के लिये भाग लेते हुए शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित फॉर्मूला 2 रेस में तीसरे स्थान पर रहकर पहली बार पोडियम स्थान हासिल किया।

Updated : 1 April 2023, 6:15 PM IST
google-preferred

मेलबर्न: भारतीय ड्राइवर कुश मैनी ने कैम्पोस रेसिंग के लिये भाग लेते हुए शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित फॉर्मूला 2 रेस में तीसरे स्थान पर रहकर पहली बार पोडियम स्थान हासिल किया।

उन्हें ‘डैम्स’ के आर्थर लेकलर्क से कड़ी चुनौती मिली लेकिन भारतीय ड्राइवर से उनकी और बारिश की परेशानियों से उबरते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया।

ग्रिड पर मैनी ने पी3 से शुरूआत की और कई लैप तक अपने स्थान पर बने रहे जबकि लेकलर्क ने कई बार उन पर दबाव बनाया और उन्हें पछाड़ा लेकिन भारतीय ड्राइवर ने अच्छी वापसी की।

इसमें एक अन्य भारतीय जेहान दारूवाला एमपी मोटरस्पोर्ट के लिये ड्राइव कर रहे थे, लेकिन वह निराशाजनक 17वें स्थान पर रहे।

 

Published : 

No related posts found.