भारत के मैनी ने मेलबर्न में फॉर्मूला 2 में पहली बार हासिल किया ये स्थान, जानिये पूरा अपडेट
भारतीय ड्राइवर कुश मैनी ने कैम्पोस रेसिंग के लिये भाग लेते हुए शनिवार को यहां बारिश से प्रभावित फॉर्मूला 2 रेस में तीसरे स्थान पर रहकर पहली बार पोडियम स्थान हासिल किया।