Dawood Ibrahim: भारत का दुश्मन और कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम मौत के बिस्तर पर, जहर दिये जाने के बाद गिन रहा अंतिम सांसें

मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान में जहर दिये जाने का दावा किया जा रहा है। वह अस्पताल में अंतिम सांसें गिन रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 December 2023, 11:43 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली/कराची: मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड, भारत दुश्मन और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के अस्पताल में मौत के बिस्तर पर लेटकर अंतिम सांसें गिन रहा है। दाऊद इब्राहिम को वहां कथित तौर पर जहर दिये जाने का दावा किया जा रहा है। वह कराची के अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। 

पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रिपोर्ट्स के मुताबिक हालत गंभीर होने की वजह से दाउद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल में दाऊद भर्ती है, वहां कड़ी सुरक्षा है।

अस्पताल की उस फ्लोर पर दाऊद ही इकलौता मरीज है और डॉक्टर उसकी देखरेख में जुटे हुए हैं। 

हालांकि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरों की किसी रिपोर्ट में पुष्टि नहीं हुई है।

गैंगस्टर दाऊद पिछले 30 साल से पाकिस्तान में छिपकर दुनियाभर में अपने गैरकानूनी धंधे कर रहा है।