भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम की विश्व कप में जर्मनी से हार

दो गोल की बढत बनाने के बावजूद भारतीय टीम एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पिछली उपविजेता जर्मनी से 3 . 4 से हार गई । पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 December 2023, 1:39 PM IST
google-preferred

सैंटियागो: दो गोल की बढत बनाने के बावजूद भारतीय टीम एफआईएच हॉकी महिला जूनियर विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में पिछली उपविजेता जर्मनी से 3 . 4 से हार गई ।

भारत के लिये अन्नु ( 11वां मिनट ), रोपनी कुमारी ( 14वां मिनट ) और मुमताज खान ( 24वां मिनट ) ने गोल किये जबकि जर्मनी के लिये सोफिया श्वाबे ( 17वां ), लौरा प्लथ ( 21वां और 36वां ) और कैरोलिन सेइडेल (38वां ) ने गोल दागे ।

पहले मैच में कनाडा को 12. 0 से हराने वाली भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में दबदबा बना लिया और जर्मनी की रक्षापंक्ति को खासा परेशान किया । इन हमलों के बीच भारत को लगातार पेनल्टी कॉर्नर मिले और दूसरे पर अन्नु ने गोल करके टीम को बढत दिलाई ।

इसके तीन मिनट बाद रोपनी ने गोल करके पहले क्वार्टर में भारत की बढत 2 . 0 की कर दी ।

दूसरे क्वार्टर में जर्मनी के लिये सोफिया ने दूसरे ही मिनट में फील्ड गोल दागा । वहीं लौरा ने बराबरी का गोल किया । मुमताज ने हालांकि 24वें मिनट में गोल करके हाफटाइम तक भारत को फिर 3 . 2 की बढत दिला दी ।

तीसरे क्वार्टर में भारत का जोर गेंद पर नियंत्रण बनाये रखने पर रहा जबकि जर्मनी ने बराबरी का गोल दाग दिया । लौरा ने 36वें मिनट में यह गोल किया ।

कैरोलिन ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके जर्मनी को बढत दिलाई ।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार  आखिरी क्वार्टर में दोनों टीमों ने काफी आक्रामक खेल दिखाया लेकिन गोल नहीं हो सका । भारतीय गोलकीपर माधुरी किंडो ने शानदार प्रदर्शन करके जर्मनी को एक और गोल करने से रोका ।

भारत को आखिरी क्षणों में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन गोल नहीं हो सका ।

भारत का सामना अब शनिवार को बेल्जियम से होगा ।

Published : 
  • 1 December 2023, 1:39 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement