आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन में भारतीय निशानेबाज चूके, जानिये प्रदर्शन पर ये बड़ा अपडेट

भारतीय निशानेबाजों ने रविवार को साइप्रस के लारनाका में समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन में निराशाजनक प्रदर्शन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 3 April 2023, 12:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:भारतीय निशानेबाजों ने रविवार को साइप्रस के लारनाका में समाप्त हुए आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन में निराशाजनक प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारत ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) टूर्नामेंट में दो पेयर्स स्पर्धाओं में प्रवेश किया था।

लक्ष्य श्योराण और मनीषा कीर ने 132 अंक जुटाये जिससे यह जोड़ी 23 टीम के लाइन-अप में 13वें स्थान पर रही।

बख्तयायुद्दीन मालेक और सबीरा हैरिस की जोड़ी 122 अंक से 20वें स्थान पर रही।

भारत ने अभी तक शॉटगन स्पर्धा में 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए महज एक कोटा हासिल किया है जब भोवनीष मेंदीरत्ता पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रहे थे।

अगला आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप इस साल मई के अंत में कजाखस्तान के अलमाटी में होगा।

 

Published : 
  • 3 April 2023, 12:40 PM IST

Related News

No related posts found.