भारतीय मूल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने नेशनल ज्योग्राफिक की शीर्ष फोटोग्राफी प्रतिस्पर्धा जीती

अमेरिका में भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं शौकिया फोटोग्राफर कार्तिक सुब्रमण्यम ने ‘डांस ऑफ ईगल्स’ नामक अपने फोटो के लिए नेशनल ज्योग्राफिक का प्रतिष्ठित ‘पिक्चर्स ऑफ ईयर’ पुरस्कार जीता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 February 2023, 4:18 PM IST
google-preferred

न्यूयार्क: अमेरिका में भारतीय मूल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं शौकिया फोटोग्राफर कार्तिक सुब्रमण्यम ने ‘डांस ऑफ ईगल्स’ नामक अपने फोटो के लिए नेशनल ज्योग्राफिक का प्रतिष्ठित ‘पिक्चर्स ऑफ ईयर’ पुरस्कार जीता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शुक्रवार को उन्हें यह खिताब मिला और उनका यह फोटो करीब 5000 प्रविष्टियों में चुना गया है। उन्हें पत्रिका में नेशनल ज्योग्राफिक के जाने माने फोटोग्राफर के साथ जगह दी गयी है।

पुरस्कृत फोटो में अलास्का के चिलकट बाल्ड ईगल अभ्यारण्य में ‘सैल्मन’ मछलियों का शिकार करने के दौरान एक बाज अपने साथियों को धमकाता नजर आ रहा है।

एक बयान में सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘ हर साल नवंबर में सैल्मन मछलियों का लुत्फ उठाने के लिए सैंकड़ों बाज अलास्का में हैंस के समीप चिलकट बाल्ड ईगल अभ्यारण्य में इकट्ठा होते हैं। मैं उनके फोटो लेने के लिए पिछले साल दो नवंबर को यहां गया था।’’

कैलिफोर्निया में नौकरी कर रहे सॉफ्टवेयर इंजीनियर सुब्रमण्यम ने 2020 में महामारी के चलते घर में बैठ जाने के बाद ही वन्यजीव फोटोग्राफी में हाथ आजमाना शुरू किया था। उससे पहले वह अपनी यात्राओं के दौरान प्राकृतिक नजारों को अपने कैमरे में कैद किया करते थे।

Published : 
  • 21 February 2023, 4:18 PM IST

Related News

No related posts found.