भारतीय मूल का व्यक्ति बुरा फंसा सिंगापुर में, कोर्ट ने इन अपराधों में घोषित किया आरोपित

सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) में कथित रूप से कुल्हाड़ी लहराने के मामले में एक अदालत में भारतीय मूल के 25 वर्षीय व्यक्ति को हमला करने और अन्य अपराधों में आरोपित किया गया है।

Updated : 12 April 2023, 1:50 PM IST
google-preferred

सिंगापुर:  सिंगापुर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) में कथित रूप से कुल्हाड़ी लहराने के मामले में एक अदालत में भारतीय मूल के 25 वर्षीय व्यक्ति को हमला करने और अन्य अपराधों में आरोपित किया गया है।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ अखबार की खबर के मुताबिक, यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, मनोहर थिरुनावुक्करासु मंगलवार को सुबह सीबीडी के स्टैमफोर्ड रोड में रैफल्स सिटी शॉपिंग मॉल की ओर सड़क पार करते हुए कुल्हाड़ी लहराता हुआ दिखाई दे रहा है। वह पास के यातायात सिग्नल पर खड़ी पुलिस की एक कार की ओर बढ़ा जिसके बाद वहां मौजूद दो अधिकारियों ने उस पर अपने हथियार तान दिए।

खबर में कहा गया है कि इसके बाद व्यक्ति ने अपनी कुल्हाड़ी फेंक दी, जो बगल के फुटपाथ पर जा गिरी।

पहले एक बयान में, पुलिस ने कहा कि उन्हें मंगलवार को सुबह स्टैमफोर्ड रोड पर झगड़े की सूचना मिली थी।

दैनिक अखबार ने पुलिस के हवाले से खबर दी है, “ बाद में 25 वर्षीय व्यक्ति को हथियार रखने, लोक सेवक को अपने कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए आपराधिक बल का उपयोग करने और एक लोक सेवक के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए गिरफ्तार किया गया है।”

पुलिस ने यह भी कहा कि 71 वर्षीय व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, तथा 29 वर्षीय एक शख्स जांच में सहायता कर रहा है।

मनोहर को चिकित्सकीय जांच के लिए मानसिक स्वास्थ्य संस्थान में भेजा जाएगा। उसके मामले की सुनवाई 26 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है

No related posts found.