कनाडा में भारतीय मूल के व्यक्ति पर सिख महिला की हत्या करने का आरोप

डीएन ब्यूरो

कनाडा के ब्रम्पटन शहर में भारतीय मूल के 44 वर्षीय एक व्यक्ति को एक सिख महिला की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में आरोपी बनाया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


टोरंटो: कनाडा के ब्रम्पटन शहर में भारतीय मूल के 44 वर्षीय एक व्यक्ति को एक सिख महिला की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में आरोपी बनाया गया है।

पील रिजनल पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को एक बयान में बताया कि ब्रम्पटन के स्पैरो पार्क में शुक्रवार को नव नशान सिंह ने चाकू घोंपकर दविंद्र कौर की हत्या कर दी थी।

पुलिस ने कहा कि शाम छह बजे चाकूबाजी की खबर पर जब वह मौके पर पहुंची तब उसने महिला को घायल दशा में फुटपाथ पर पाया।

पुलिस ने कहा कि महिला को बचाने का प्रयास किया गया पर उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि अपराधस्थल से महज कुछ दूरी पर सिंह को गिरफ्तार किया गया और उसे हत्या का आरोपी बनाया गया है।

कांस्टेबल टाइलर बेल के अनुसार दोनों एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन दोनों के बीच किस प्रकार का रिश्ता था या फिर सिंह ने कौर को क्यों मार डाला, इन बातों का पता नहीं चल पाया है।

टोरंटो स्टार ने बेल के हवाले से कहा कि जांचकर्ता स्थानीय लोगों से (इस घटना की) कोई वीडियो फुटेज प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।










संबंधित समाचार