माउंट मकालू में मुसीबत में फंसे भारतीय पर्वतारोही पियाली को कड़ी मश्कत के बाद बचाया गया

डीएन ब्यूरो

दुनिया की पांचवी सबसे ऊंची चोटी मकालू पर चढ़ाई करने वाली भारतीय पर्वतारोही पियाली बसाक को पर्वत शिखर से नीचे उतरते समय कुछ कठिनाई का सामना करने के बाद बचा लिया गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


काठमांडू: दुनिया की पांचवी सबसे ऊंची चोटी मकालू पर चढ़ाई करने वाली भारतीय पर्वतारोही पियाली बसाक को पर्वत शिखर से नीचे उतरते समय कुछ कठिनाई का सामना करने के बाद बचा लिया गया है। आयोजनकर्ताओं ने यह जानकारी दी।

पायनियर एडवेंचर के चेयरमैन पसंग शेरपा ने कहा कि वह कैंप-4 के पास मुसीबत में फंस गई थी। पियाली ने पूरक ऑक्सीजन के बिना बुधवार को माउंट मकालू को फतह किया था।

पासंग ने कहा, 'पियाली को 7,800 मीटर की ऊंचाई से तीन कुशल शेरपाओं की एक टीम ने सफलतापूर्वक बचा लिया है।'

उन्होंने बताया, 'वह होश में है और बातचीत कर रही है।'

उन्होंने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, 'पियाली को अब कैंप तीन में वापस ले जाया गया है और उन्हें शुक्रवार सुबह यहां से एक हेलीकॉप्टर द्वारा काठमांडू ले जाया जाएगा।'

पियाली उन चार भारतीय पर्वतारोहियों में से एक हैं, जिन्होंने दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ाई की।

पायनियर एडवेंचर द्वारा आयोजित अभियान के तहत अंगदावा शेरपा सहित छह शेरपा पर्वत गाइड भी सफलतापूर्वक मकालू पर्वत पर चढ़े।










संबंधित समाचार