Suresh Raina And Guru Randhawa: सुरेश रैना, गुरु रंधावा सहित कई बाॅलीवुड सेलेब्स के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए वजह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना समेत 34 के खिलाफ मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसके पीछे की वजह।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 December 2020, 1:17 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल सुरेश रैना और कुछ अन्य हस्तियों को पुलिस ने ड्रेगन फ्लाई नाम के एक पब में कोरोना के नियमों का पालन न करते हुए पकड़ा है। 

जिन 34 लोगों को पुलिस ने हिरासत में किया गया उनमें क्रिकेटर सुरेश रैना, गायक गुरु रंधावा समेत अन्य लोग शामिल है। हालांकि, सुरेश रैना और गुरु रंधावा को बाद में बेल मिल गई।

इन सभी पर पुलिस ने धारा 188, 269, IPC की धारा 34 और NMDA के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में रैना समेत 34 लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। उन सभी के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज हुई है।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब 2:30 बजे मुंबई एयरपोर्ट के पास ड्रैगन फ्लाई क्लब पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना समेत और भी कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं। यहां इस दौरान यहां सरकार द्वारा लागू कोरोना नियमों की जमकर धज्जियां उड़ रही थी। जब पुलिस ने छापा मारा तो कई बड़े सेलिब्रेटिज वहां से पीछे के दरवाजे से निकले।

No related posts found.