अमेरिका में अब एक भारतीय बिजनेसमैन की हत्या

हमलावर ने पहले कहा की – ‘मेरे देश से निकल जाओ’ और फिर मार दी गोली, मौके पर ही भारतीय बिजनेसमैन की मौत।

Updated : 4 March 2017, 6:46 PM IST
google-preferred

न्यूयॉर्क: बीते दिनों भारतीय इंजीनियर की मौत के बाद अमेरिका में अब एक भारतीय बिजनेसमैन की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि हर्निश पटेल गुरुवार रात करीब 11.24 बजे अपनी दुकान बंद करके घर के लिए निकले। दस मिनट बाद घर के बाहर संदिग्धों ने उन्हे गोली मारकर हत्या कर दी। 43 वर्षीय हर्निश पटेल की हत्या ऐसे समय पर हुई है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास की हत्या की निंदा की थी।

दक्षिण कैरोलिना के लैंकेस्टर काउंटी प्रांत में रहने वाले हर्निश पटेल की हत्या से पहले बीती फरवरी के अमेरिका में एक सिरफिरे हमलावर ने भरी भीड़ के बीच ओपन फायरिंग करते हुए एक भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी और दो अन्य को भी घायल कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावर नस्लीय रूप से प्रेरित था और गोली मारने से पहले चिल्लाया कि - 'मेरे देश से निकल जाओ।'

यह हमला अमेरिका के कंसास राज्य स्थित ऑस्टिन्स ग्रिल एंड बार में उस वक्त हुआ था, जब एक कंपनी में 32 वर्षीय एविएशन इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोतला एक भारतीय दोस्त आलोक मदासनी के साथ वहां पहुंचे थे। वहीं हमलावर 51 वर्षीय एडम प्यूरिंटन काफी नशे में बैठा था।

Published : 
  • 4 March 2017, 6:46 PM IST

Related News

No related posts found.